Tuesday, August 20, 2013

दिल तो बच्चा है जी..

अगर रख सको तो एक निशानी हूं मैं, खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूं मैं।
रोक पाए न जिसको ये सारी दुनिया, वो एक बूंद आंख का पानी हूं मैं।
सबको प्यार देने की आदत है हमें, अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
कितना भी गहरा जख्म दे कोई, उतना ही ज्यादा मुस्कुराने की आदत है हमें
इस अजनबी दुनिया मे अकेला ख्वाब हूं मैं, सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूं मैं।
जो समझ न सके मुझे उनके लिए कौन, जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूं मैं।
आँखों से देखोगे तो खुश पाओगे, दिल से पूछोगे तो दर्द का शैलाब हूं मैं।
अगर रख सको तो निशानी, खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूं मैं, सिर्फ एक कहानी हूं मैं।।

हाय कुकड़ू कैसे हो? आशा करता हूं कि तुम सब अच्छे होगे। आज बड़े दिनों बाद ही सही ये खत लिखते हुए मुझे यह सोच कर काफी खुशी महसूस हो रही है कि कुछ पल बाद यह संदेश तुम्हारे कोमल हाथों को होते हुए आंखों के रास्ते सीधे तुम्हारे सो-स्वीट हार्ट तक पहुंचेगी। मुझे मालूम है कि तुम खफा हो मुझसे और हो भी क्य़ों न! गलती करने की आदत जो है हमें। सच कहूं तो तुम्हारी जगह मैं होता तो मैं भी गुस्सा होता। वैसे भी अजीब सी हालात होते हैं इस मोहब्बत में, उदास जब भी अपना यार हो कसूर हमेशा अपना सा ही लगता है। खैर जो भी बात रही हो मैं कोई बहाना बना कर तुम्हें और नाराज नहीं करना चाहता। मैं चाहूंगा कि तुम यह महसूस करते हुए मेरी आवाज सुनो जैसा मैं कहना चाह रहा हूं आगे की लाइनों मे। मैं घुटनों के बल बैठकर तुम्हारा हाथ पकड़े यह खत तुम्हें देते हुए अपने दिल में हाथ रखकर तहे दिल से माफी मांग रहा हूं। SORRY SORRY SORRY SOORRY SORRY SOORRY SOOORRY SORRYYYYYY प्लीज़ एक बार और सुनो न ऐसे ही दोबारा करके। अब मुस्कुरा भी दो न प्लीज प्लीज प्लीज। मेरा इतिहास कहता है कि तुम जरूर हंस रहे होगे। एक बार फिर सर उठाते हुए वही दुवा निकल रही है मेरे ‌दिल से- हे मालिक इनकी यह खुशी हमेशा दिल में यूं ही बनाए रखना चाहे मुझसे मेरी खुशी छीन लो। अब क्या सोच रहे हो? यही सोच रहे होगे कि इसे माफ करूं या न करूं? यह बताने की जरुरत नहीं। तुम्हारी हंसी कुछ न कहते हुए भी सब कुछ कह गई। कोई जाने या न जाने तुम्हारी हंसी बहुत कुछ कहती है और मैं यह कान बंद कर भी सुन सकता हूं। आखिर ऐसा कभी हुआ क्या कि तुम कुछ सोचो, कहना चाहो, महसूस करो और वो मैं समझ नहीं पाया तुम्हारे बताने से पहले। सुना है गलतियां तो भगवान से भी हो जाती है जिनके पास संसार सा बड़ा दिल है। हमारे पास तो उतना बड़ा दिल नहीं पर तुम्हें थोड़ा सा खुश कर उनका दिल भी जीत सकता हूं। आखिर दिल तो सच्चा है ही दिल तो बच्चा भी है जी। मेरी च‌िंता करने की जरुरत नहीं है बस आप खुश रहें य़ही हमारी खुशी है। जब आप खुश न हों तो एक बार मेरी चिंता जरूर कर लेना। कहते हैं न कि किस्मत कब, किससे, कैसे, कहां मिलवा देती ऊपरवाले को भी नहीं पता। वो मेरी जिन्दगी का सबसे नसीबवाला पल था जब पहली बार मेरे फोन पर एक 10 अंक वाला नंबर गलती से मिल गया था। आज भी वह लकी नं. 983******* दिल के एक कोने में सजाए रखा हूं। न जाने किस कलम से लिखा था हथेली पर वह नंबर मैंने, आज तक दिखे भी नहीं और मिटे भी नहीं।
आपकी किस अदा को मैं एहसान मानूं जिसने मुझे इतना प्यारा बना दिया। तारीफ करूं तो किस मुंह से? माफ करना जी हमारी जुबान में इतने शब्द नहीं कि आपकी तारीफ कर पाउं। बस इतना ही कह सकता हूं कि-
जरूर तुम्हें किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चांद ने भी तुम्हें निहारा होगा।
मायूस तो हुए होंगे सितारे भी उस दिन, खुदा ने जब जमीन पर तुम्हें उतारा होगा।।
किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर किसी को कुछ देना हो तो उसे अच्छा सा, यादगार सा वक्त दीजिए क्योंकि दिए हुए सभी चीज आपको वापस मिल सकते हैं पर वह वक्त और लम्हा कभी नहीं। और जहां तक मेरी बात है तो मैंने हमेशा यह कोशिश की है। उन्हीं यादगार पलों के सहारे आज जी रहा हूं। काफी हसीन और जिन्दगी का बेहतरीन पल महसूस करता हूं जब तुम्हारे साथ बिताये एक एक पल याद आते हैं। वो तुम्हारा पास पास, मेरी चुटकी, पारसनाथ पार्क, तुम्हारे मामा घर का वो एक दिन, मेरे मामा घर का एक दिन, जामाडोबा का एक दिन, कुमकुम स्टोर, वाटर बोर्ड, कतरास मेला, होली का वह पूरा रंग, तुम्हारा आम का पेड़.... बस बस अब आंसू आ जाएंगे। वक्त बदला है, जिन्दगी बदली है पर आज भी प्यार वही है और मरते दम तक रहेगा। ऐसा बहुत हुआ कि हमारे रिश्ते की दूरी कभी कभी बढ़ी जरूर पर टूटी नहीं क्योंकि हमारा प्यार सच्चा था। फिर आप कभी न बात करने की बात क्यों करते हो? अगर सच में आप यह चाहते हो तो बस एक बार बता देना की मुझे तुमसे बात नहीं करनी अब, खुदा कसम धर्माबांध की नदी मे मुन्डी डुबा डुबा के पि़टूंगा। बुरा लगा ? लगा तो लगा मैं क्या करूं। अरे घोंची इतना सा मजाक भी नहीं कर सकता क्या ? आप हमे भूल जाओ हमें कोई गम नहीं, पर जिस दिन हम आपको भुला दें समझ लेना इस जमाने में हम नहीं। जिन्दगी में जो चीज हमें सबसे प्यारी लगती है, उसे पाना सबसे मुश्किल भी होता है और कभी कभी लगता है कि ये इश्क नहीं आसानबस इतना समझ लीजिए, यह एक आग का दरिया है और डूब के जाना है। सभी को मेरा प्यार भरा पानी पिला देना अपने हाथों से। ठीक है तो अब बाकी की बातें बाद में। अच्छे से रहना, अपना ख्याल रखना। अगर गलती से भी मेरी कोई बात तुम्हारे दिल को तकलीफ पहुंचा गई तो दिल तो बच्चा है जी समझ कर वही पुराने वाले स्टाइल से माफ कर देना।
हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते।।। टा टा टा
वही पुराना घोंचू।।।

No comments:

Post a Comment